बारणे को रिकॉर्ड मतों से जिताने का मनसे ने लिया संकल्प

    25-Apr-2024
Total Views |

barne 
 
खोपोली, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के लिए राज ठाकरे का आदेश सर्वोपरि होता है. उनके आदेश के अनुसार, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने ओशासन दिया कि मनसे मावल लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार सांसद श्रीरंग बारणे की हैट्रिक के लिए पूरी ताकत से प्रचार करेगी. मनसे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बारणे को रिकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया. खोपोली स्थित यूके रिसॉर्ट में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख पदाधिकारियों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सरदेसाई बोल रहे थे. इस मौके पर सांसद बारणे, विधायक महेंद्र थोरवे, महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म सेना के प्रमुख अमित खोपकर, मनसे के वरिष्ठ पदाधिकारी रणजीत शिरोले, जिला प्रमुख जीतेंद्र पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख संतोष भोईर, मनसे पिंपरीचिंचव ड शहर अध्यक्ष सचिन चिखले, विजय पाटिल, योगेश चिले आदि उपस्थित थे. सरदेसाई ने कहा कि राज ठाकरे के आदेश के मुताबिक हम पूरी ताकत से महायुति के लिए प्रचार करेंगे. चुनाव के बाद महायुति के सांसद दलगत दृष्टिकोण छोड़कर विकास कार्य करें, यही महाराष्ट्र सैनिकों की अपेक्षा है. विधायक थोरवे ने कहा कि राज ठाकरे का निर्णय दूरदर्शी है. शिवसेना और मनसे एक ही विचारधारा साझा की पार्टियां हैं. दोनों पार्टियां बालासाहेब ठाकरे को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कुछ मतभेद भले ही हो, लेकिन कभी कोई मनभेद नहीं हुआ. बारणे ने कहा कि हम चुनाव के बाद भी समन्वय से काम करेंगे.