अहमदाबाद के दीक्षा महोत्सव में मुंबई के मुमुक्षु

    25-Apr-2024
Total Views |
 
mu
 
मुंबई, 24 अप्रैल (आ.प्र.)
 
मुंबई में रहनेवाले 12 मुमुक्षूसहित कुल 35 मुमुक्षुओं ने अहमदाबाद दीक्षा समारोह में दीक्षा स्वीकार की है. इसमें भाइंदर में रहनेवाले शाह फैमिली के 6 सदस्यों ने संयम जीवन स्वीकार किया है. आचार्य विजय योगतिलकसूरिश्वरजी म. सा. हस्ते उन्हें दीक्षा ग्रहण कराई है. दीक्षा स्वीकार करनेवालों में भाइंदर के जसवंतभाई और दीपिकाबेन की लडकी हिमांशी मेहताने बताया की, उसकी पापा, मम्मी, अंकल, आंटी आणि कझिनने दीक्षा मार्ग स्वीकार किया है, इसकी खुशी हो रही है. दीक्षा जीवन की ट्रेनिंग में खुशी की डेफिनेशन बताई गयी थी, इसका वह अनुभव कर रही है. इस दीक्षा महोत्सव में भाइंदर के जसवंत शांतिलाल शाह, उनकी पत्नी दीपिका शहा, भाई मुकेश शाह, उसकी पत्नी मोनिका शाह, मुकेश शाह की लडकी हित और क्रिशा ने दीक्षा ग्रहण की है. इससे पहले जसवंत और मुकेश के भाई ने और जसवंत के दो लड़कियों दे दीक्षा ग्रहण की है. दीक्षा के बारे में हिमांशी कृणाल मेहता ने बताया कि छह महीनों की दीक्षा दी जाती है. इस ट्रेनिंग के बाद खुद में बदलाव आता है. स्वार्थ छोड़कर दूसरों को मदद रूप का भाव आता है. सेवा और कर्तव्य भाव स्ट्राँग होता हैं. शाह परिवार के साथ मुंबई में रिद्धि शाह, रुचि अंगारा, हिनल जैन, विदित मेहता, हितेश संघवी ने दीक्षा ग्रहण की है.
 
2021 में बच्चों ने और अब मां-बाप ने भी संयम मार्ग स्वीकार किया
अहमदाबाद में हुए दीक्षा महोत्सव में अहमदाबाद के गिरीश भंडारी और उनकी पत्नी जिनल ने दीक्षा ली. उनके पुत्र और पुत्री ने 2021 में सूरत में दीक्षा ग्रहण की है. सूरत में रहने वाले संजय माणिकचंद सादरिया और उनकी पत्नी बीना ने संयम मार्ग को अपनाया है. इनके पुत्र और पौत्री ने भी 2021 में दीक्षा ली है.सूरत में ही रहनेवाले जगदीश महासुखलाल शाह और उनकी पत्नी शिल्पा ने इस महोत्सव में दीक्षा ली. उनके एकमात्र पुत्र ने 2021 में दीक्षा ली है.