‌‘चंदुकाका सराफ' सुवर्णपेढ़ी में शादी के आभूषणों की नई श्रृंखला उपलब्ध

    25-Apr-2024
Total Views |

ch 
 
बारामती, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
‘चंदुकाका सराफ' को 1827 से बारामती की स्वर्णिम पेढ़ी के रूप में जाना जाता है. तब से लेकर अब तक जैसे-जैसे समय बदला है, स्टाइल बदल गए हैं, डिजाइन बदल गए हैं और ट्रेंड भी बदल गया है. इस बदलते समय के साथ तालमेल बिठाते हुए, चंदूकाका सराफ स्वर्णिम पेढ़ी को पूरे महाराष्ट्र में आभूषण खरीदने के लिए प्राथमिकता दी जाती है. चंदूकाका सराफ ने अब आज के समय के अनुरूप वेडिंग ज्वेलरी की नई रेंज पेश की है. इसमें दुल्हन के लिए विशेष आभूषणों के अलावा दूल्हे के लिए भी कलात्मक आभूषण बनाए गए हैं. इस वेडिंग ज्वेलरी में पारंपरिक और आधुनिक का बेहतरीन मिश्रण किया गया है. ग्राहकों को इस नई रेंज में नेकलेस, चोकर, कलर स्टोन प्लस डायमंड नेकलेस, पार्टीवियर कॉकटेल रिंग्स जैसे कई इनोवेटिव ज्वेलरी पीस देखने को मिलेंगे. चंदूकाका सराफ पेढ़ी की ओर से ग्राहकों से अपील की गई है कि जिनके घर में शादी समारोह है, वे अपने नजदीकी शोरूम में खरीदारी के लिए अवश्य जाएं. यह ऐसी वेडिंग रेंज है जो पुरानी पीढ़ी से लेकर नई पीढ़ी तक सभी को पसंद आएगी. यह रेंज चंदुकाका सराफ के सभी शोरूम में उपलब्ध कराई गई है, क्योंकि यहां परंपरा, पवित्रता, आस्था, पारदर्शिता और नवाचार के मूल्यों को अपनाते हुए चंदूकाका सराफ ने महाराष्ट्र में ग्राहकों के साथ वेिशास का रिश्ता स्थापित किया है.