पुणे में मुलशी पैटर्न नहीं, सिर्फ कानून का पैटर्न चलेगा

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की अपराधियों को चेतावनी

    25-Apr-2024
Total Views |
 
pattern
 
कैंप, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पुणे में कोई मुलशी पैटर्न नहीं, बल्कि सिर्फ कानून का पैटर्न ही चलेगा. पिछले कुछ दिनों में लगातार गोलीबारी की घटनाओं के बाद शहर में इसकी बड़ी चर्चा थी. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मुद्दा उठा. इस पर जवाब देते हुए अमितेश कुमार ने बताया कि पुणे पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी संख्या में उपायों की योजना बना रही है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुणे में कोई मुलशी पैटर्न नहीं, बल्कि सिर्फ कानून का पैटर्न ही चलेगा. क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध हथियार रखनेवाले 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 लाख 95 हजार 100 रुपये कीमत के 42 अग्निअस्त्र और 74 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इसी पृष्ठभूमि में पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. उस समय पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बलकवड़े और उपायुक्त अमोल झेंडे उपस्थित थे. कमिश्नर अमितेश कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर अपराधी परेशान कर रहे हैं तो पुलिस से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.