विरोधी आंखों पर पट्टी बांधकर बात कर रहे : बारणे

    26-Apr-2024
Total Views |

barne 
 
खोपोली, 25 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मावल लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार सांसद श्रीरंग बारणे ने कहा कि विरोधी नेता आंखों पर पट्टी बांधकर बात कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मावल लोकसभा में कोई विकास नहीं हुआ. निर्वाचन क्षेत्र के लोग आंखों पर पट्टी बांधकर बात कर रहे हैं. खोपोली शहर के लिए अलग से पानी योजना और मेट्रो चलाने का प्लान है. खोपोली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता दत्तात्रय मसूरकर, कर्जत विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सुधाकर घारे, शिवसेना संपर्क प्रमुख विजय पाटिल, राकांपा युवा जिला अध्यक्ष अंकित साखरे, खोपोली शहर अध्यक्ष मनीष यादव, वरिष्ठ नेता बाबू पोटे, एड्. अमोलराजे बांदल-पाटिल, पूर्व नगरसेवक महादू जाधव, पूर्व नगरसेवक मंगेश दलवी, रमेश जाधव, खालापुर शहर अध्यक्ष संतोष गुरव, महिला आघाड़ी की शहर अध्यक्ष वैशाली जाधव आदि उपस्थित थे.
 
सांसद बारणे ने कहा कि हम पूरे मावल लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के दम पर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. यह अनुभव है कि यह मतदाता सकारात्मक कार्य करने वालों के साथ रहता है. हमने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है. कभी किसी को परेशान नहीं किया. इस क्षेत्र में विपक्ष की ताकत कम है. इसलिए वे बिना वजह के आलोचना कर रहे हैं, लेकिन जागरूक मतदाता तथ्य जानते हैं. मावल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद सबसे पहले मुझे एनसीपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का फोन आया. वे अपना नामांकन फॉर्म भरते समय उपस्थित हुए. बारणे ने ओशासन दिया कि एनसीपी ने हमें अच्छा समर्थन दिया है और हम इसका बदला जरूर चुकाएंगे.