कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर की वड़गांव शेरी और कोथरूड में पदयात्रा को मिला अच्छा रिस्पांस

    27-Apr-2024
Total Views |

dg 
 
पाषाण/लोहगांव, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी और इंडिया आघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के प्रचार के लिए गुरुवार शाम कोथरुड और शुक्रवार सुबह वडगांव शेरी में आयोजित जीपयात्रा तथा पदयात्रा को नागरिकों से अच्छा रिस्पांस मिला. कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में रैली पाषाण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण करके शुरू की गई. उस वक्त बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे. औंध से पूरे पाषाण, औंध, बालेवाड़ी, बाणेर क्षेत्रों के नागरिकों से मिले. इसका समापन डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा पर हुआ. धंगेकर ने सड़क में भैरवनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, शंकर मंदिर जैसे मंदिरों में दर्शन किया. हर जगह महिलाएं उनकी प्रशंसा करती थीं. व्यापारियों से लेकर आम नागरिकों तक कई लोग धंगेकर से हाथ मिला रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. रैली का मार्गदर्शन और संचालन रवींद्र माझिरे ने किया.
 
रैली में शिवसेना शहर प्रमुख गजानन थरकुडे, पूर्व नगरसेवक चंदूशेठ कदम, पृथ्वीराज सुतार, तानाजी निम्हण, दत्ता जाधव, संतोष तोंडे, शैलेश कदम, संजय निम्हण, आम आदमी पार्टी के अमोल मोरे, यशराज पारखी ने किया. रैली में जीवन चाकणकर, मंगेश निम्हण, साथ ही शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा सुबह लोहगांव स्थित श्रीराम स्वीट होम से शुरू हुई. वहां से धांगेकर ने गुरुद्वारा का दर्शन किया और सिख भाइयों से चर्चा की और पूरे क्षेत्र में नागरिकों से मुलाकात कर उनसे पुणे के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया. इस पदयात्रा में वडगांव शेरी ब्लॉक अध्यक्ष राजू ठोंबरे, येरवड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सकट, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेश शिर्के, रमेशमामा खांदवे, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र शिरसाट, पूर्व नगरसेविका संगीता देवकर, पूर्व नगरसेवक सुनील मलके, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी वडगांव शेरी यूथ अध्यक्ष सागर खांदवे, वडगांव शेरी महिला ब्लॉक अध्यक्ष शिवानी माने, शिवसेना की कविता आमरे, अमोल लोणार, डॉ. रमाकांत साठे, दिलीप डालिमकर और अन्य ने भाग लिया.