लोकसभा चुनाव देश के स्वाभिमान की लड़ाई

कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में संजोग वाघेरे ने कहा

    27-Apr-2024
Total Views |
 
lok
 
पनवेल, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इस बार का लोकसभा चुनाव देश के स्वाभिमान की लड़ाई है. आज लोग महंगाई से त्रस्त हैं. यह सरकार किसानों की जड़ पर प्रहार कर रही है. इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ मतदाताओं को अब जाग जाना चाहिए. यह बात मावल से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजोग वाघेरे ने कही. शुक्रवार को पनवेल में कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बबन पाटिल, रायगढ़ जिला अध्यक्ष महेंद्र घरत, कांग्रेस के पनवेल शहर जिला अध्यक्ष सुदाम पाटिल, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश सदस्य आर.सी. घरत, पनवेल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष हेमराज म्हात्रे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला म्हात्रे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. भक्तिकुमार दवे, कांग्रेस जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत पाटिल, पूर्व कांग्रेस नगरसेवक लतीफ शेख, पनवेल पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष वसंत काठवले, पूर्व कांग्रेस नगरसेविका शशिकला सिंह, जिला परिषद के पूर्व सदस्य महेंद्र ठाकुर, कैप्टन कलावत आदि उपस्थित थे. वाघेरे ने कहा कि आज पनवेल जैसे शहर में तीन दिन से पानी नहीं है. पिछले दस वर्षों से जो सांसद हैं, वे अक्षम हैं. उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ शहर में पिछले साल का कम से कम एक काम तो दिखाना चाहिए, जिससे यहां के नागरिकों को फायदा हुआ हो. मौजूदा सांसद के पास 2014 में 65 करोड़ की संपत्ति थी. आज 2024 में इसमें 260 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. यानी ‌‘पचास खोखे, बिल्कुल ओके' वाली बात हो गई. क्या पनवेल शहर में आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए कोई सर्व सुविधायुक्त अस्पताल है? जो काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.
 
वाघेरे की जीत राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाली
शेतकरी कामगार पक्ष (पार्टी) के पूर्व विधायक बालाराव पाटिल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है और देश में बदलाव की बयार बह रही है. मावल लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजोग वाघेरे जीतेंगे और हम उन्हें लोकसभा में भेजेंगे. उनकी जीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाली होगी.