शिवाजीनगर-हिंजवड़ी मेट्रो से परिवहन के लिए सक्षम विकल्प मिलेगा : मोहोल

    27-Apr-2024
Total Views |
 
mo
 
पुणे, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने कहा कि आईटी हब हिंजवड़ी को शहर के मध्य क्षेत्र से जोड़ने वाली शिवाजीनगर से हिंजवड़ी मेट्रो परियोजना महत्वाकांक्षी है और नागरिकों को तेज, सक्षम सार्वजनिक परिवहन का विकल्प मिलेगा. वे शिवाजीनगर गावठान क्षेत्र में आयोजित प्रचार यात्रा के समापन अवसर पर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ शिरोले, दत्ता खाड़े, आदित्य मालवे, नीलिमा खाड़े, स्वाति लोखंडे, निवेदिता एकबोटे, रवींद्र सालेगांवकर, सुनील पांडे, गणेश बागड़े, अभिजीत मोड़क, शैलेश बड़दे, प्रकाश सोलंकी, लावण्या शिंदे, भावना शेके, एमएनएस शिवाजीनगर के अध्यक्ष बिनायक कोटकर, किरण ओरसे, डॉ. अजय दुधाने, हेमंत डाबी, अपर्णा कुर्हाडे, सचिन वाडेकर, सचिन मानवतकर, दयानंद इरकल, आकाश रेणुसे, संजय तुरेकर प्रमुख रूप से शामिल थे. मोहोल ने आगे कहा, इस परियोजना को पीएमआरडीए की ओर से सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से साकार किया जा रहा है. इस परियोजना की कुल लंबाई 23.3 किमी है और इस मार्ग पर स्टेशनों की संख्या 23 है. यह परियोजना हिंजवड़ी, वाकड़, बालेवाड़ी, बाणेर, औंध, गणेशखिंड, खैरेवाड़ी, शिवाजीनगर आदि क्षेत्रों को जोड़ेगी. भविष्य में हड़पसर और लोनी कालभोर तक विस्तार करने की योजना है. फिलहाल प्रोजेक्ट का 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है और मई 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है. उसके लिए लगातार फॉलोअप करेंगे. प्रचार यात्रा की शुरुआत गावठान के रोकडोबा मंदिर से हुई और ज्ञानेेशर पादुका चौक पर संपन्न हुई.