समस्याओं को सुलझाने प्राथमिकता : सुनेत्रा पवार

फुरसुंगी के मतदाताओं से महायुति की उम्मीदवार ने की भारी मतों से जिताने की अपील

    27-Apr-2024
Total Views |

su 
 
फुरसुंगी, 26 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अजीत पवार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सकारात्मक रहते हैं. इसलिए, यदि कोई समस्या है, तो उसे हल करने के लिए अजीत पवार आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. साथ ही, मैं केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक कड़ी बनकर आपकी समस्याओं को हल करने पर भी ध्यान केंद्रित करूंगी, यह कहते हुए मतदाताओं से भारी वोटों से जिताने की अपील बारामती लोकसभा क्षेत्र की महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने की. सुनेत्रा पवार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुरंदर-हवेली विधानसभा क्षेत्र के फुरसुंगी इलाके का दौरा किया और ग्रामीणों से संपर्क किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें एक जैसी सोच रखें तो किसी भी समस्या का समाधान निकालना आसान है. देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे, इसके लिए नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसके लिए सुनेत्रा पवार ने अपील करते हुए कहा कि जो सांसद उनके पक्ष में वोट करेगा उसे उसके क्षेत्र से चुना जाना चाहिए. एनसीपी महायुति का हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को इस चिन्ह को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.
 
सुनेत्रा पवार का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया
महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार का फुरसुंगी में उनके प्रचार दौरे के दौरान नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. सुनेत्रा पवार ने नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा. उनका मानना था कि आने वाले समय में हम मिलकर उन कठिनाइयों पर काबू पा लेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेश घुले, गणेश ढोरे, संदीप हरपले, धनंजय कामठे, विलास सातपुते, प्रजित हरपले, राहुल चोरघड़े, मारुति पवार, दत्तात्रय पवार, आकाश पवार के साथ महायुति में शामिल एनसीपी, भाजपा, शिवसेना व आरपीआई के साथ सभी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रचार रैली में शामिल हुए.