‘जीतो' कार्निवल को लोगों का अभूतपूर्व रिस्पांस मिला

03 Apr 2024 11:02:02
 
ca
 
  
पुणे, 2 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जैन इंटरनॅशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ‘जीतो स्पोर्ट्‌‍स कार्निवल' का आयोजन किया गया था. इस दौरान 11 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ. 17 फरवरी से 17 मार्च तक हुए इस स्पोर्ट्स कार्निवल में 1500 से अधिक सहयोगी शामिल हुए. जीतो स्पोर्ट्स कार्निवल और पूनावाला फिनकॉर्प द्ारा यह फेस्टिवल 16 और 17 मार्च को आयोजित किया गया था. इस फेस्टिवल में मंडाला आर्ट, चित्रकला स्पर्धा, साहित्य प्रकार के साथ जैन गॉट टैलेंट जैसे मनोरंजन कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे. इस फेस्टिवल में 11 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.
 
इस अवसर पर राजेशकुमार सांकला द्वारा चार साइकिल, रुपेश कोठारी द्वारा 1 एक्टिवा लकी-ड्रॉ द्वारा दी गयी. जीतो स्पोर्ट्‌‍स कार्निवल के आखिर में बहुत से इवेंट को उत्स्फूर्त रिस्पांस मिला. इस फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए जीतो पुणे के अध्यक्ष राजेशकुमार सांकला, जीतो श्रमण आरोग्यम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय भंडारी, जीतो के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल, चेयरमैन जीतो स्पोर्ट्‌‍स विशाल चोरडिया, चेअरमैन ‘जे पॉईंट अजय मेहता, वाइस प्रेसीडेंट जेएटीएफ इंदर जैन, डायरेक्टर ॲपेक्स अचल जैन, धीरज छाजेड़, जेएटीएफ चेयरमैन आरओएम इंद्रकुमार छाजेड, चेयरमैन आरओएम अजीत सेटिया, जीतो आरओएम वाइस चेअरमैन पंकज कर्नावट, जीतो पुणे वाइस चेअरमैन मनोज छाजेड़, अशोक हिंगड़ नरेंद्र छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी चेतन भंडारी, सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय डागा, ट्रेजरर किशोर ओसवाल, ज्वाइंट ट्रेजरर दिलीप जैन, जीतो ॲपेक्स लेडीज विंग की अध्यक्ष संगीता ललवानी, लेडिज विंग ॲपेक्स प्रियांका परमार, खुशाली चोरड़िया, जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन लकीशा मर्लेचा, चीफ सेक्रेटरी मोना लोढा, जीतो पुणे यूथ विंग अध्यक्ष निकुंज ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी सिद्धार्थ गुंदेचा, लक्ष्मीकांत खाबिया, संतोष जैन, जीनुभाई लोढा, कुणाल ओसवाल, दीपक जैन, ओल कुचेरिया, सुनील जैन, सुरेश नाब्रिया,गिरीश जैन, संजय राठोड, मनोज तलेसरा, रीटा जैन, रुपाली भंडारी, अभिषेक जैन, जय ओसवाल, हीरेन भूमावत, अंकिता लालवानी, संजना झाबक, कपिल रांका, मिहिर शहा, शुभम राठोड, सिद्धांत संघवी, रक्षित मुथा, रोहित नवलखा, सिद्धार्थ चुत्तर, प्रणव जैन, तन्वी भंडारी, प्रजीत ओसवाल, वैभव पटवा, आकाश नवलखा, कोमल फिरोदिया ने कड़ी मेहनत की.
Powered By Sangraha 9.0