‌‘एमपीएफ अपटाउन' चैप्टर का इंस्टालेशन समारोह संपन्न

30 Apr 2024 13:27:18

1 
 
सूस, 29 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महेश प्रोफेशनल फोरम अपटाउन (एमपीएफ अपटाउन) चैप्टर का इंस्टालेशन समारोह (शपथ ग्रहण समारोह) हाल ही में प.पू.स्वामी गोविंददेव गिरिजी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम शनिवार (27 अप्रैल) को ध्रुव ग्लोबल स्कूल, सूस, पुणे में राष्ट्रीय स्तर के गुरु परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की उपस्थिति और आशीर्वाद से संपन्न हुआ. परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने उपस्थित बंधुओं को बहुमूल्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं से ओतप्रोत संदेश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
  
2
 
इस अवसर पर बच्चों ने गोविंददेव गिरिजी महाराज के समक्ष ‌‘भगवान श्रीराम जैसे आदर्श बालक कैसे बनें' विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया. आचार्य गिरिजी ने एमपीएफ अपटाउन 2024-25' के नए निदेशक मंडल की स्थापना की. पुराने निदेशक मंडल ने नए मंडल को अपने मामले सौंप दिए. इस वर्ष की कार्यकारी अध्यक्ष शीतल भट्टड़, निर्वाचित अध्यक्ष अभिजीत जाजू, सचिव अभिषेक बंग, कोषाध्यक्ष निर्मल मनियार और पिछले वर्ष के अध्यक्ष नीलेश भट्टड़ और पूरे निदेशक मंडल ने स्वामी जी का आशीर्वाद लेने के बाद पदभार ग्रहण किया. कुछ सदस्यों ने रामायण पर आधारित सुन्दर झांकी प्रस्तुत की. इस अवसर पर बालकृष्ण, डॉ. अशोक लड्ढ ा, पुरूषोत्तम मूंदड़ा, बजरंगदास लोहिया, निधि जाजू एवं माहेेशरी समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
Powered By Sangraha 9.0