1008 दिनों तक आयंबिल तप करने वाली परम सौम्याज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

    30-Apr-2024
Total Views |
 
rec
 
मुंबई, 29 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
संपूर्ण स्थानकवासी समाज के इतिहास में पहली बार 1008 आयंबिल तप की आराधना कर सराहनीय कीर्तिमान रचने वाली महातपस्वी साध्वीरत्ना परम सौम्याजी को रविवार (28 अप्रैल) को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. श्री विले पार्ले वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा इस उपक्रम में 70 से अधिक साध्वीवृंद तथा देश के विभिन्न भागों से आए श्री संघ श्रेष्ठीवर, राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों, हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे. इसके अलावा 170 से अधिक क्षेत्रों में लाइव के माध्यम से भी लोग इस महोत्सव में शामिल हुए. डूंगर दरबार के शामियाने में हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्रद्धालु द्वारा महातपस्वी परम सौम्याजी महासतीजी को प्रणाम करने के बाद जब संघपति श्री अरहं मनन पराग शाह ने सबसे पहले महातपस्वी महासतीजी को चीनी का पानी पिलाया तो सभी उपस्थित लोगों में खुशी छा गई. गोंडल संप्रदाय के प्रवीण कोठारी, हरेश वोरा, चंद्रकांत सेठ, सुरेश कामदार, जिग्नेश वोरा और मानसी पराग शाह ने महान तपस्वी महासतीजी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
 
विले पार्ले के ॠतुंभरा परिसर में हुआ आयोजन
अखंड 1008 आयंबिल उग्र तप करनेवाले राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराजसाहेब की शिष्या महातपस्वी पू. श्री परम सौम्याजी महासतीजी के 1008 दिवस आयंबिल तप का महातपोत्सव, मालिनीबेन किशोरकांत संघवी, श्री विले पार्ले स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के ऋतंभरा परिसर में आयोजित किया गया था.