जम्मू-कश्मीर में भी ‘इंडिया गठबंधन’ टूटा !

04 Apr 2024 23:42:42
 
 

JK 
 
जम्मू-कश्मीर में भी ‘इंडिया गठबंधन’ टूटा !अल्ताफ काे अपना उम्मीदवार बनाया है. उमर अब्दुल्ला ने हमारे लिए काेई विकल्प नहीं छाेड़ा. इसलिए हमने ये फैसला किया.जम्मू-कश्मीर की पाॅलिटिकल पार्टियाें का एकजुट रहना समय की मांग मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलाें का एकजुट रहना समय की मांग है. लेकिन नेशनल काॅन्फ्रेंस नेतृत्व का रवैया दुखदायी है. मुंबई में इंडिया की बैठक हुई थी. मैंने कहा था फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे.
 
मुझे उम्मीद थी कि वे अपने निजी हिताें काे एक तरफ रख देंगे. लेकिन एनसी ने कश्मीर में सभी तीन सीटाें पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला किया.मुफ्ती ने कहा कि उन्हें (एनसी) यही निर्णय लेना था ताे हमसे बात करते. कश्मीर के लाेगाें के मुद्दाें काे उठाने के लिए उनके पास झऊझ से बेहतर आवाज है, ताे उन्हें दाे महीने पहले मुझे बताना चाहिए था कि वे (एनसी) खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं.उन्हाेंने कहा कि अगर ऐसा हाेता ताे हम अपने प्रत्याशी नहीं उतारते. लेकिन जिस तरह उमर अब्दुल्ला ने हमें विश्वास में लिए बिना फैसले की घाेषणा की.इससे मेरे कार्यकर्ताओं काे दुख पहुंचा और उनका दिल टूट गया.
Powered By Sangraha 9.0