संभाजीनगर में भ्रूण परीक्षण रैकेट का पर्दाफाश

    13-May-2024
Total Views |
 
 

crime 
मनपा अधिकारियाें ने छापा मारकर अवैध काराेबार की कलई खाेलीछत्रपति संभाजीनगर मनपा ने 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा के घर पर छापा मारकर शहर में गर्भ लिंग परीक्षण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर विभिन्न सामग्रियाें सहित 13 लाख रुपये की नकद रकम बरामद की है. करियर बनाकर आगे बढ़ने की उम्र में शाॅर्टकट से लाखाें-कराेड़ाें रुपयाें की मालकिन बनने का सपना पाले इस छात्रा के अवैध काराेबार की कलई खुलने से शहर में खलबली मच गई है.52 दरवाजाें के ऐतिहासिक शहर के रूप में विख्यात संभाजीनगर में इस युवती ने अवैध कमाई का ऐसा दरवाजा खाेल रखा था कि जिससे भ्रूण हत्या काे बढ़ावा मिल रहा था. ऐन मदर्स डे के दिन यह कार्रवाई हाेने से लाेग सकते में हैं. हाईफाई इलाके में बड़ी रकम लेकर लिंग परीक्षण किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि यही 19 साल की छात्रा इस रैकेट की मास्टरमाइंड निकली.
 
इस संबंध में डाॅ्नटर सहित अन्य लाेगाें की शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई किशाेरावस्था की दहलीज लांघ चुकी 19 साल की युवती के घर पर की गई है. इस समय घर से साेनाेग्राफी जेल, प्राेब, लैपटाॅप और अन्य सामग्री जब्त की गई है. यहां से 12 लाख 78 हजार की नकद रकम भी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई छत्रपति संभाजीनगर के हाईप्राेफाइल तिरूपतिनगर इलाके में की गई. स्वास्थ्य अधिकारी पारस मंडलेचा काे शहर की एक संभ्रांत काॅलाेनी में भ्रूण जांच किए जाने की जानकारी मिली. इसी के तहत् मनपा के अधिकारियाें ने युवती की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छापा मारा. इसी दाैरान टीम ने देखा कि एक कमरे में लिंग परीक्षण किया जा रहा था. अधिकारियाें की जांच में पता चला है कि इस प्रेग्नेंसी डायग्नाेसिस सेंटर काे एक युवती चला रही है, जाे इंजीनियर है.