जैन विधवा, विधुर और तलाकशुदा हेतु परिचय सम्मेलन 26 मई को

    13-May-2024
Total Views |

marriage 
 
पुणे, 12 मई (आ. प्र.)
 
भारतीय जैन संघटना, पुणे शहर द्वारा जैन विधवाओं, विधुरों एवं तलाकशुदाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में सभी जैन संप्रदायों की विधवाएं, विधुर और तलाकशुदा पुनर्विवाहित व्यक्ति भाग ले सकते हैं. 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित जैन स्नातक युवा जो इस वर्ग के उम्मीदवारों से विवाह करने के लिए तैयार हैं, वे इस सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. सम्मेलन में केवल महाराष्ट्र के जैन युवा ही भाग ले सकते हैं. यह परिचय सम्मेलन रविवार (26 मई 2024) को महावीर प्रतिष्ठान, सैलिसबरी पार्क, पुणे में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन के लिए पंजीकरण केवल वेबसाइट https://bjsindia.org/ BjsMatrimonial/ पर ऑनलाइन किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- नितिन शाह 9604913296 सुभाष बोरा 9922444419 से संपर्क किया जा सकता है.