बिहार में बिजली गिरने से 11 की माैत

    13-May-2024
Total Views |
 
 

rain 
 
बिहार में बिजली गिरने से 11 लाेगाें की माैत हाे गई. बारिश व तुफानी आंधी के चलते अलग-अलग स्थानाें पर गई लाेगाें की जान. भीषण गर्मी से थाेड़ी राहत मिली लेकिन उमस और बढ़ गई है.देश के कई राज्याें में आंधी बारिश और बिजली गिरने का दाैर जारी है.बिहार में इन दिनाें माैसम बारिश के कारण सुहाना बना हुआ है, लेकिन उसके साथ ही वज्रपात ने कई लाेगाें की जानें ले ली हैं. सबसे ज्यादा 5 लाेगाें की माैत राेहतास में हुई है, वहीं गया में 4, जमुई और नवादा में 1-1 लाेगाें की माैत हुई है.
 
गया में वज्रपात से कई मवेशी झुलस गए.गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के दुंदू गांव में वज्रपात गिरने से 52 वर्षीय किसान हीरालाल यादव की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई. हीरालाल यादव मवेशी चराने के लिए गांव के बधार में गया था, तभी यह घटना हुई. वहीं 6 बकरियां बुरी तरह झुलसकर मर गईं.दूसरी घटना बाेधगया प्रखंड के 2 अलग-अलग स्थानाें पर हुई, जहां वज्रपात से 2 की माैत हुई है. बाेधगया प्रखंड के चेरकी थाना क्षेत्र के खाप गांव में 26 वर्षीय अरमान कुरैशी की माैत हाे गई.