पुणे, मावल, शिरूर सहित राज्य की 11 सीटाें पर मतदान आज

    13-May-2024
Total Views |
 
 
 
voting
 
लाेकसभा चुनाव के चाैथे चरण में पुणे, मावल, शिरूर सहित राज्य की 11 सीटाें पर आज साेमवार 13 मई काे मतदान हाेगा. महाराष्ट्र सहित 10 राज्याें की 96 सीटाें पर वाेट डाले जाएंगे.मतदान की सारी तैयारियां पूरी हाे गई है.मतदान के दाैरान संवेदनशील स्थानाें पर विशेष नजर रखी जाएगी. देश के 10 राज्याें के 1717 उम्मीदवाराें का भाग्य आज ईवीएम में बंद हाे जाएगा. मतगणना 4 जून काे हाेगी. पुणे जिले के शिरूर निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) से NCP (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए शिवाजीराव आढलराव पाटिल का मुकाबला NCP (शरद पवार गुट) के वर्तमान सांसद डाॅ.अमाेल काेल्हे से हाेगा. यहां दाेना NCP में कांटे की ट्नकर हाेने का अनुमान है. पार्टी में दाे-फाड़ के बाद पहली बार के NCP दाेनाें गुट आमनेसामने हाेंगे. मावल में वर्तमान सांसद शिवसेना (शिंदे) गुट के श्रीरंग बारणे के सामने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजाेग वाघेरे हाेंगे.
 
श्रीरंग बारणे गत 10 वर्षाें से मावल का प्रतिनिधित्व कर रहे है. यहां भी शिवसेना के दाेनाें गुटाें में कड़ा मुकाबला हाेने के आसार है. पुणे शहर लाेकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक रविंद्र धंगेकर के सामने भाजपा के पूर्व महापाैर मुरलीधर माेहाेल की चुनाैती हाेगी. कांग्रेस और भाजपा के बीच यहां कांटे की ट्नकर देखने काे मिलेगी. निर्दलीय वसंत माेरे भी पुणे से अपना भाग्य आजमा रहे है.
विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार 2024 लाेकसभा चुनाव के चाैथे फेज में साेमवार काे 10 राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें की 96 सीटाें पर वाेटिंग हाेगी. 2019 में इन सीटाें पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22,बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं.अन्य काे 17 सीटें मिली थीं. इस फेज में देश के दाे सबसे अमीर प्रत्याशी मैदान में हैं. आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ढऊझ प्रत्याशी के पास 5,705 कराेड़ रुपए और तेलंगाना की चेवेल्ल सीट से भाजपा प्रत्याशी के पास 4,568 कराेड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयाेग के मुताबिक इलेक्शन के चाैथे फेज में कुल 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें महिलाएं केवल 10% हैं.
 
एसाेसिएशन फाॅर डेमाेक्रेटिक रिफाॅर्म एडीआर के मुताबिक, इस फेज के 1,710 उम्मीदवाराें में से 21% यानी 360 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. रिपाेर्ट के मुताबिक, 476 यानी 28% उम्मीदवार कराेड़पति हैं. इनके पास एक कराेड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है. 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है. 543 लाेकसभा सीटाें में तीसरे फेज तक 284 सीटाें पर मतदान हाे गया है.13 मई तक कुल 380 सीटाें पर मतदान पूरा हाे जाएगा. बाकी 3 चरणाें में 163 सीटाें पर मतदान हाेगा.543 लाेकसभा सीटाें में तीसरे फेज तक 284 सीटाें पर मतदान हाे गया है. 13 मई तक कुल 380 सीटाें पर मतदान पूरा हाे जाएगा. बाकी 3 चरणाें में 163 सीटाें पर मतदान हाेगा. एडीआर की रिपाेर्ट के मुताबिक, 274 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इनमें से 17 उम्मीदवाराें काे किसी न किसी मामले में दाेषी ठहराया गया है. 11 उम्मीदवाराें पर हत्या और 30 पर हत्या की काेशिश के मामले हैं. 50 उम्मीदवाराें पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं. इनमें से 5 पर रेप का मामला भी दर्ज है. वहीं, 44 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं.