विभिन्न जिलों में वाहन चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

    15-May-2024
Total Views |

st 
 
पिंपरी, 14 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच के डकैती निरोधक दस्ते ने विभिन्न जिलों में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. ये लोग पुणे, अहमदनगर और छत्रपति संभाजी नगर जिलों के विभिन्न थानाक्षेत्रों में वाहन चोरी करते थे. इनके पास से चोरी के 14 दोपहिया वाहन जब्त किये गए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम अशोकराव लोंढे (उम्र 21 वर्ष), सचिन समाधान दलवी (उम्र 23 वर्ष) और यश शिवाजी भोसले (सभी नि. आलंदी, पुणे) हैं. पुलिस उपायुक्त संदीप डोईफोडे ने बताया कि डकैती विरोधी दस्ता वाहन चोरी के मामलों की पड़ताल करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार काम में लगा था. इस दौरान पुलिस अंमलादार अमर कदम और गणेश कोकणे को 2 लोग के चोरी की बाइक लेकर आलंदी बस स्टॉप पर आने की सूचना मिली.
 
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शुभम और सचिन को दोपहिया वाहन सहित हिरासत में ले लिया. उक्त दुपहिया वाहन को आलंदी इलाके से चोरी किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी यश भोसले के साथ मिलकर 14 बाइक चोरी किए हैं. इसके बाद पुलिस ने यश भोसले को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के 14 दोपहिया वाहन जब्त किए गए, जिनके बारे में आलंदी, चिखली, म्हालुंगे एमआईडीसी, वालुंज, लोनी कालभोर, शिक्रापुर, संगमनेर, आलेफाटा थानों में 14 मामले दर्ज हैं. इनमें 12 बाइक हीरो स्प्लेंडर कंपनी की हैं. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत, पुलिस उपनिरीक्षक भरत गोसावी, पुलिस अंमलदार महेश खांडे, राहुल खड़गे, उमेश पुलगम, विक्रांत गायकवाड, नितिन लोखंडे, आशीष बनकर, प्रवीण कांबले, सागर शेडगे, प्रवीण माने, गणेश कोकणे, औदुम्बर रोंगे, गोविंद सुपे, अमर कदम और समीर रासकर की टीम ने यह कार्रवाई की.