सीबीएसई 10वीं व 12वीं में सूर्यदत्त नेशनल स्कूल की सफलता

स्कूल की शत-प्रतिशत रिजल्ट की परंपरा जारी ः 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

    15-May-2024
Total Views |
 
bbbb
 
 
बावधन, 14 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सूर्यदत्त नेशनल स्कूल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 100% परिणाम की परंपरा को कायम रखा है. विद्यालय की स्थापना के बाद से विद्यार्थियों ने लगातार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल की है और विद्यालय की प्रतिष्ठा में इजाफा किया है.आर्जवी पाठक 10वीं की परीक्षा में 97.40% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पर आई हैं. वहीं प्रज्योत राज सिंह (95.40%) और साची गाडे (92.60%) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. विद्यालय ने लगातार नौवें वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आर्जवी पाठक ने गणित में 100 में से 100 अंक और साची गाड़े ने सामाजिक विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किये. बारहवीं कक्षा में साइंस में हरगुन कौर माथेरू ने 98.40% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है. लगातार पांचवें वर्ष स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है.
 
श्रीश कदम ने साइंस स्ट्रीम में 96.60% अंक हासिल किए. जबकि रीता काशीकर, गायत्री कुंवर, सारा हरारी इन तीनों छात्राओं को 95.80% अंक मिले हैं.विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषय में अधिकतम 99 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. 140 छात्रों में से 42 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में कुल 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. छात्रा हरगुन कौर माथेरू और रीता काशीकर ने इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज में 100 में से 100 अंक हासिल किए, जबकि आर्यन पुराणिक ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सहयोगी उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा ने छात्रों, अभिभावकों के साथ-साथ हेडमास्टर, प्रिंसिपल, सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बधाई दी है.