पिंपरी, 17 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
डेयरी फार्म फ्लाईओवर के कार्य के कारण पिंपरीगांव से हाइवे की ओर जाने वाला रोड ट्रैफिक के लिए बंद किये जाने से लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है. इससे अन्य सड़कों पर ट्रैफिक का प्रेशर पड़ रहा है और विभिन्न स्थानों से आने वाली गाड़ियां साई चौक से होकर गुजरती हैं. इससे साई चौक में आये दिन ट्रैफिक जाम हो जाता है. बता दें कि पिंपरी क्षेत्र के नागरिकों की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए डेयरी फार्म स्थित मुंबई-पुणे रेलवे फाटक पर 565 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने का काम जारी है. दापोड़ी-निगड़ी रोड को पॉवर हाउस चौक से जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से बढ़ती आबादी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. चार स्तरीय इस फ्लाईओवर में छोटे वाहनों के साथ-साथ भारी वाहनों को भी ले जाने की क्षमता होगी.
इस पुल के बन जाने से पिंपरी, पिंपले सौदागर, रहाटणी आदि इलाके के यात्रियों का सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा. बता दें कि उक्त स्थान पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था और रेलवे फाटक पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था. इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद नागरिकों की ये समस्याएं हल हो जाएंगी और पुणे मुंबई इाइवे तथा संत तुकारामनगर मेट्रो स्टेशन तक तेज और आसान तरीके से यात्रा करने में मदद मिलेगी. ये बातें फ्लाईओवर बनने के बाद साकार होंगी, लेकिन फिलहाल तो साई चौक परिसर ट्रैफिक जाम की समस्या से बेहाल है. अस्ता-व्यस्त तरीके से गाड़ियां पार्क करने से भी बढ़ी समस्या इस क्षेत्र में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं और इस परिसर में अस्ता-व्यस्त व अनुशासनहीन तरीके से गाड़ियां पार्क करते हैं. इससे यहां के व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैफिक विभाग की प्लानिंग का अभाव
फ्लाईओवर के काम के लिए पिंपरीगांव से पुणे-मुंबई हाइवे को जोड़ने वाले इस रूट को बंद तो किया गया, लेकिन यह देखने में नहीं आ रहा है कि इसके लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से क्या प्लानिंग की गई है? पहले ही यह बात समझ लेने की जरूरत थी कि यह रूट बंद होने से पिंपले गुरव, पिंपले सौदागर, रहाटणी आदि क्षेत्रों से पिंपरीगांव होते हुए गुजरने वाली गाड़ियों व हाइवे से इन क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों के वैकल्पिक रूट चुनने पर सबसे ज्यादा प्रेशर साई चौक से हाइवे की ओर जाने वाले रूट पर पड़ेगा. पिंपरीगांव, पिंपरी ब्रिज, रहाटणी आदि स्थानों से हाइवे की ओर जाने वाली व हाइवे से इन क्षेत्रों की ओर आने वाली गाड़ियां साई चौक में ही आ जाती हैं और इससे वहां जाम लग जाता है.