सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस स्कूल में बच्चाें के साथ खेलने पहुंचे

    19-May-2024
Total Views |
 
 
 

sports 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल-2024 में जगह बना ली है.यह टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है. इस सीजन टीम के कप्तान पैट कमिंस थे और कमिंस के आने के बाद से ये टीम बदली-बदली लग रही है. टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है. इस समय पूरी टीम प्लेऑफ की तैयारी में लगी है लेकिन टीम के कप्तान पैट कमिंस बच्चाें के साथ क्रिकेट खेलने में वयस्त हैं.कमिंस की काेशिश हाेगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम काे खिताब दिलाएं. हैदराबाद ने साल 2016 के बाद से आईपीएल खिताब नहीं जीता है. तब टीम के कप्तान एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वाॅर्नर थे. कमिंस इस सीजन वाॅर्नर की सफलता काे दाेहराना चाहेंगे.
 
कमिंस इस समय फुर्सत के पल बिता रहे हैं. उनका एक वीडियाे वायरल हुआ है जिसमें वह बच्चाें के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. एक स्कूल के मैदान में कमिंस बच्चाें के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. वह बल्ला थामे हुए हैं. एक बच्चा कमिंस काे गेंदबाजी करता है और कमिंस आसानी से उसकी बाॅलिंग काे खेलते हैं. कमिंस इस दाैरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और बच्चाें के साथ क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं.कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत काे भारत में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था. तब से ऐसा लगता है कि कमिंस काे भारत काफी पसंद आ गया है. वह हाल ही में अपने परिवार काे बिरयानी खिलाने ले गए थे. इसके अलावा उन्हाेंने बताया था कि उन्हें पावभाजी काफी पसंद है. वहीं कुछ बाॅलीवुड गानाें पर उन्हाेंने डांस भी किया था.