विधि-विधान से खुले द्वितीय केदार नाथ के कपाट

    22-May-2024
Total Views |
 
 
 
UK
 
उत्तराखंड में हिमालय की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर अवस्थित पंच केदाराें में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट साेमवार, सुबह 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये.इस अवसर पर साढ़े तीन साै से अधिक श्रद्धालु माैजूद रहे. बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) प्रवक्ता डा हरीश गाैड़ ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मदमहेश्वर जी की देवडाेली के पहुंचने के बाद प्रात: दस बजे शुरू हुई. ठीक सवा ग्यारह बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा- अर्चना के पश्चात बीकेटीसी अधिकारियाें, हक हकूक धारियाें की उपस्थिति में विधि- विधान से श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खाेल दिये. इसके पश्चात, भगवान मदमहेश्वर जी के स्वयंभू शिवलिंग काे समाधि रूप से अलग कर, निर्वाण रूप तथा उसके पश्चात श्रृंगार रूप दिया गया. तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. कपाट खुलने हेतु पुष्प सेवा समिति, ऋषिकेश द्वारा मंदिर काे भब्य रूप से फूलाें से सजाया गया था. इस अवसर पर आचार्य वदपाठीं मंदिर समिति अधिकारीं -कर्मचारी एवं हक हकूकधारी माैजूद थे.