सिद्धि फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 351 बोतल रक्त एकत्रित

    22-May-2024
Total Views |
 
bl
 
पुणे, 21 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के नवी पेठ स्थित आनंदऋषिजी ब्लड बैंक में शहर के प्रसिद्ध सिद्धि फाउंडेशन द्वारा मंगलवार (21 मई) सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस वक्त 351 बोतलें ब्लड जमा किया गया. यह रक्तदान शिविर स्व. मदनलालजी कचरादासजी छाजेड़ की स्मृति में लगातार 16 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. सिद्धि फाउंडेशन के संस्थापक मनोज छाजेड़, अध्यक्ष ललित जैन और मुकेश छाजेड़ इस शिविर का आयोजन करते हैं. इस संबंध में मनोज छाजेड़ ने बताया कि सिद्धि फाउंडेशन की परंपरा है कि हर वर्ष 21 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.
 
पिछले तीन-चार साल में कोरोना और अन्य संकट आए, लेकिन हमने रक्तदान शिविर की परंपरा को जारी रखा. हर साल मई महीने में शहर में रक्त की कमी हो जाती है, उस कमी को पूरा करने के लिए और सामाजिक प्रतिबद्धता की भूमिका में सिद्धि फाउंडेशन, हमारे मित्रों और अन्य संस्थाओं ने इस वर्ष भी एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. पिछले 16 वर्षों में लगभग 33 हजार रक्त बोतलें जमा की गई हैं. शिविर के अवसर पर पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल, जिनेन्द्र लोढ़ा, शांतिलाल गांधी, लोकेश जैन, नितेश जैन, राम बांगड़, नीरज कांकरिया, सिद्धांत छाजेड़, योगेन्द्र चोरडिया, वैभव सेठिया, जीवन बेद, योगेश मोहोल, उमेश पाथरकर आदि समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे.