मुंबई सहित महाराष्ट्र की 13 सीटाें पर 53% मतदान

22 May 2024 18:27:01
 
 

voting 
लाेकतंत्र के महापर्व लाेकसभा चुनाव के पांचवें व महाराष्ट्र के आखिरी चरण में साेमवार काे मतदान संपन्न हुआ. राज्य की 13 सीटाें (धुले, दिंडाेरी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, भिवंडी, मुंबई नाॅर्थ, मुंबई नाॅर्थ वेस्ट, मुंबई नाॅर्थ ईस्ट, मुंबई नाॅर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ) पर वाेटिंग हुई. राज्य की 13 सीटाें पर समाचार लिखे जाने तक 53% मतदान हाेने की खबर है. सबसे ज्यादा दिंडाेरी में 62% व कल्याण में सबसे कम 46% वाेटिंग हुई. मुंबई में कुछ स्थानाें में शिवसेना (यूबीटी) व महायुति के कार्यकर्ताआें में झड़प हाे गई. शिवसेना (यूबीटी) ने भाजपा पर बाेगस वाेटिंग कराने का आराेप लगाया.ठाणे व नासिक सहित कुछ स्थानाें में ईवीएम बंद हाेने से मतदाता परेशान हाे गये. वाेटर लिस्ट से सैकड़ाें लाेगाें के नाम गायब हाेने से उनमें भारी नाराजगी देखी गई.
 
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयाेग पर पक्षपात करने का आराेप लगाया. नासिक में भाजपा विधायक देवयानी फरांदे व ठाकरे गुट के पूर्व विधायक वसंत गिते के बीच जमकर बहस हाे गई. नासिक में ईवीएम कक्ष काे हार पहनाने पर शांतिगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया.मुंबई व उससे सटे क्षेत्राें में सुबह के समय वाेटर कम संख्या में निकले, लेकिन फील्ड में उतरे नेताओं में अधिक गहमागहमी देखने काे मिली. मतदान के दाैरान धीमी गति से वाेटिंग हाेने पर उद्धव ठाकरे ने चुनाव अधिकारियाें पर आराेप लगाया कि महाविकास आघाड़ी के पक्ष में मतदान हाेने के कारण वे ऐसा कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयाेग किया.राज ठाकरे, सचिन तेंडुलकर आदि हस्तियाें ने भी वाेट देकर लाेगाें से मतदान करने की अपील की.ठाणे में पत्रकाराें से बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र शिवसेना-बीजेपी का गढ़ है जहां सत्तारूढ़ गठबंधन सभी 10 सीटें जीतेगा.
 
सीएम शिंदे ने दावा किया कि मुंबई में 6, ठाणे जिले में 3 और पालघर सीट जीतेंगे. सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा कि इस बार मेरी हैट्रिक हाेना तय है. इतना ही नहीं मै रिकाॅर्ड ब्रेक मताें से जीतूंगा. मेरे पिताजी ने बहुत काम किया है. उनके कामाें की वजह से हमें जीत मिलना तय है.नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महाराज ने एक मतदान केंद्र पर वाेटिंग (ईवीएम) कक्ष पर माला चढ़ाई, जिसके बाद उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया. इससे पहले नासिक लाेकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शांतिगिरी महाराज का वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई.
 
लाेकसभा चुनाव के पांचवें चरण में साेमवार काे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान व अक्षय कुमार सहित बाॅलीवुड की दिग्गज हस्तियाें ने अपने मताधिकार का प्रयाेग किया. सुबह 7 बजे से ही मतदान के प्रति सिने कलाकाराें का उत्साह देखने काे मिला. आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकाेण, धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी और ऋतिक राेशन समेत कई ए्नटराें ने अपना वाेट डाला.एक्ट्रेस दीपिका पादुकाेण पति रणवीर सिंह के साथ वाेट डालने पहुंची थीं. दीपिका 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वाे सितंबर में मां बनने वाली हैं. शाहरुख खान ने पत्नी गाैरी, बेटी सुहाना और बेटे अबराम के साथ मतदान किया.
 
पांचवें चरण के मतदान के दिन आमिर खान व उनकी पूर्व पत्नी किरण राव में प्यार का गठबंधन देखने काे मिला.आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव के साथ वाेट डालने पहुंचे थे. इस माैके पर दाेनाें हाथ में हाथ डाले हुए थे और मुस्कुरा रहे थे. सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी 88 साल की उम्र में अपने मताधिकार का प्रयाेग किया. वाेट डालने के बाद धर्में द्र ने कहा कि जाे लाेग वाेट डालने नहीं आते, उन्हें काेई सुधार नहीं सकता. रणबीर कपूर ने भी मताधिकार का प्रयाेग किया. ऋतिक राेशन भी पिता राकेश राेशन के साथ पाेलिंग बूथ पर पहुंचे. इस माैके पर ऋतिक ने कहा कि जिस भी कैंडिडेट काे वाेट करें उसके बारे में पहले अच्छे से जान लें.
Powered By Sangraha 9.0