ठाणे में अग्रवाल उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल

25 May 2024 13:40:30

t
 
ठाणे, 24 मई (आ.प्र.)
 
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की ठाणे समिति द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 26 मई (रविवार) को रेमंड गेस्ट हाउस में किया गया है. यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. इस कार्यक्रम के लिए सुबह 8.30 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद 9 बजे से 10.30 बजे तक चाय-नाश्ता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें युवक- युवतियों को मंत्रणा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे एक-दूसरे से मिल सकें इसके बाद 10.30 बजे से 1.30 बजे तक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे भोजन के दौरान भी युवक-युवती आपस में मिल सकेंगे.
 
इसके बाद 2.30 बजे से 5.00 बजे तक मंत्रणा की सुविधा रखी गई है जिसमें युवक-युवतियों के परिवार एक-दूसरे से बातचीत कर सकेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे चाय- नाश्ता के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. ठाणे समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों को बायोडाटा ार्रीीीं.ींहरपशऽसारळश्र.लेा पर ई-मेल कर सकते हैं.इसके साथ ही रामानंद अग्रवाल (9820063602), मनीष मित्तल(9820887986), अरुण गुप्ता (9820102220), संजय खेमानी (9821095938) और राधेश्याम अग्रवाल (9923005704) से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. ठाणे समिति के मंत्री रामानंद अग्रवाल और अरुण गुप्ता ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर अवसर का लाभ उठाएं. संस्था के मनीष मित्तल और संजय खेमानी ने कहा कि सभी अग्रवाल बंधु इस सम्मेलन की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका अवसर मिल सके.
Powered By Sangraha 9.0