वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह ने एनडीए के कमांडेंट का पदभार संभाला

    27-May-2024
Total Views |

NDA 
 
खड़कवासला, 26 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह को खड़कवासला में राष्ट्रीय संरक्षण प्रबोधिनी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने शनिवार (25 मई) को पूर्व कमांडंट वाइस एडमिरल अजय कोचर से पदभार ग्रहण किया.वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह राष्ट्रीय संरक्षण प्रबोधिनी (एनडीए) के पूर्व छात्र हैं. वह 1 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए.उन्होंने डिफेंस और स्ट्रैटजिक स्टडीज्‌‍ में एमएससी और एमफिल की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने देश-विदेश में विभिन्न पदों पर भी काम किया है. उन्हें एडमिरल खटर ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें आईएनएस खुर्की द्वारा चीफ ऑफ नेवल स्टाफ से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने वाशिंगटन में नेशनल इंटेलिजेंस यूनिवर्सिटी में मैरीटाइम इंटेलिजेंस कोर्स और स्वीडन में संयुक्त राष्ट्र स्टाफ ऑफिसर्स कोर्स भी पूरा किया है.