‌‘उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन' उत्साहपूर्वक संपन्न

    28-May-2024
Total Views |
 
i
 
ठाणे, 27 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन, रविवार 26 मई को ठाणे के रेमंड गेस्ट हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दूर से युवक-युवतियां और अभिभावक आए थे. सम्मेलन में विवाह योग्य 67 युवक और 49 युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन से 12 से 15 रिश्ते तय होने की उम्मीद है. इस अवसर पर कमल पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संस्था की अध्यक्षा शोभा अग्रवाल एवं वृजमोहन अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए थाना समिति अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, जुगल खेतान, रामनंद अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, ओमप्रकाश भगरीया, सुरेश जोगानी, विजय चौधरी, आलोक गुप्ता, अतुल जैन, दिनेश जैन, सुभाष अग्रवाल (गोकुलधाम), विनोद अग्रवाल, भूपेंद्र गुप्ता, सुभाष गुप्ता, संदीप चिरानीया, नरेन्द्र चेतराम, योगेन्द्र अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चौधरी एवं योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में महामंत्री संतोष तुलस्यान ने आये हुए सभी अभिभावकों एवं उम्मीदवारों का स्वगात किया, वहीं मंच का सूत्र संचालन मिनष मित्तल एवं स्वाति केडिया द्वारा किया गया. इसके साथ उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल ने आए हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति गोयल थी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का बड़ा योगदान रहा.