बुधवार पेठ, 27 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में वासंतिक ऊटी एवं मोगरा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस समय मोगरा के फूलों से की गई आकर्षक सजावट से पूरा गर्भगृह अदभुत लग रहा था. साथ ही पूरा मंदिर क्षेत्र फूलों की खुशबू से महक उठा. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति को भारत के पहले सार्वजनिक गणपति के रूप में जाना जाता है. इस ट्रस्ट के माध्यम से विभिन्न गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाती हैं. हाल ही में अक्षय तृतीया के मौके पर गणपती बप्पा को आमों से सजाया गया था. वहीं संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर रविवार (26 मई) को मोगरा उत्सव मनाया गया.
यहां पूरे मंदिर को मोगरे के फूलों से सजाया गया. दर्शन के लिए श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उमड़े. इस कार्यक्रम में भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी परियोजना के प्रमुख वाइस एडमिरल डीएसपी वर्मा द्वारा गणपति बाप्पा की आरती की गई. वर्मा ने कहा, युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं का अध्ययन कर उनका संरक्षण करना चाहिए. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन में आकर मुझे एक नई ऊर्जा मिली. यहां का इतिहास समझते हुए यह भवन इस बात की जागरूकता दर्शाता है कि हमारे क्रांतिकारियों को कितनी मेहनत करनी पड़ी.