सातारा/पुणे, 30 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे के कल्याणीनगर हादसे के नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता विशाल अग्रवाल ने महाबलेेशर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फाइव स्टार होटल बनाया है. यह शिकायत प्रशासन को मिली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और पूरी जांच के बाद अवैध पाए जाने पर होटल पर बुलडोजर चलाने के आदेश प्रशासन को दिए हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट अभय हवलदार ने इस मामले में महाबलेेशर प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई है. आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा एक संस्था को लीज पर दी गई जगह पर विशाल अग्रवाल ने एमपीजी क्लब नामक फाइव स्टार होटल बनाया है.
सातारा के दरे गांव में ठहरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मीडिया ने बातचीत करते हुए संबंधित होटल के बारे में पूछा. इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा, कोई भी अवैध तरीके से जमीन नहीं खरीद सकता. मैंने इस संबंध में कलेक्टर से बात की है. मैंने अवैध गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया, मैंने कलेक्टर को इसकी जांच के आदेश दिये हैं और कहा है कि अगर अग्रवाल परिवार ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है या अवैध तरीके से फाइव स्टार होटल बनाया है, तो उस पर बुलडोजर चलाया जाए.