सुरेश गुप्ता सीए, सीएस, कॉस्ट अकाउंटेंट के लिए अपीलीय प्राधिकरण अध्यक्ष नियुक्त

    04-May-2024
Total Views |
 
capture
 
नई दिल्ली, 3 मई (आ.प्र.)
 
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सचिवों और कॉस्ट अकाउंटेंट के लिए अपीलीय प्राधिकरण में रिक्तियों को भर दिया है, जिससे उन सैकड़ों पेशेवरों को राहत मिली है जो अध्यक्ष सहित पदों के खाली रहने के कारण इस न्यायिक मंच तक पहुंचने में असमर्थ थे. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता को इस अपीलीय प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने कहा कि एमसीए ने राकेश मोहन आईबीबीआई के पूर्णकालिक सदस्य संदीप गर्ग और अमित आनंद आप्टे को अपीलीय प्राधिकरण के सदस्य (सरकारी नामित) के रूप में भी नियुक्त किया है. पिछले कई महीनों से रिक्तियां नहीं भरने के कारण अपीलीय प्राधिकरण निष्क्रिय हो गया है.
 
हाल के दिनों में अनुशासनात्मक आदेशों का सामना करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट-विशेष रूप से बड़े चार में से उन लोगों को राहत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और उनके मामले पर रोक लगा दी गई. विशेषज्ञों ने कहा कि अपीलीय प्राधिकरण अब पूरी तरह से गठित हो गया है, उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित सभी मामले वापस प्राधिकरण में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे. अपीलीय प्राधिकरण की स्थापना चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम, 1949 की धारा 22ए(1), कंपनी सचिव अधिनियम, 1980 की धारा 22ए और लागत और कार्य लेखाकार अधिनियम, 1959 की धारा 22ए के अनुसार की गई है.