सुषमा अंधारे को लेने गया हेलीकॉप्टर गिरा

कई टुकडे हुए , सुषमा अंधारे व पायलट सुरक्षित, महाड में हुआ हादसा

    04-May-2024
Total Views |

s 
 
महाड, 3 मई (वि.प्र.)
 
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सुषमा अंधारे और पायलट दोनों सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यह घटना महाड में हुई. सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही क्रैश हो गया. इससे पहले कि सुषमा अंधारे हेलीकॉप्टर में चढ़ पातीं, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सौभाग्य से, एक बड़ी आपदा टल गई है. सुबह 9.30 बजे सुषमा अंधारे बारामती की ओर जा रही थीं. वह बारामती में आयोजित महिला मेले में हिस्सा लेने के लिए महाड से बारामती के लिए रवाना हुई थीं. वे बारामती जाने के लिए हेलीपैड पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर हादसा सुषमा अंधारे के ठीक सामने हुआ. इस हादसे में हेलीकॉप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. खास बात यह है कि हेलीकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है. स्थानीय लोगों की मदद से पायलट को बाहर निकाला गया. करीब 9 बजे हेलीकॉप्टर आया. हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कतें होने की जानकारी पहले से ही थीं. क्योंकि जब हेलीकॉप्टर अंधारे को लेने आया तो काफी देर तक हवा में था. वे नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे.
 
कौन हैं सुषमा अंधारे ?
सुषमा दगड़ू अंधारे पेशे से वकील हैं. वह राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की व्याख्याता, एक प्रगतिशील और नारीवादी विद्वान, खानाबदोश और आंबेडकरी आंदोलन में एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, वक्ता और लेखिका हैं. वह शिवसेना ठाकरे गुट की 2022 दशहरा सभा के बाद सुर्खियों में आईं. इस सभा में उन्होंने आक्रामक अंदाज में भाषण दिया था. फिलहाल वह लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी की स्टार प्रचारक हैं.