उदय बोरवांकर प. रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर

    04-May-2024
Total Views |

r 
 
मुंबई, 3 मई (आ.प्र.)
 
पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर का पदभार 2 मई, को उदय बोरवांकर ने ग्रहण कर लिया है. बोरवांकर भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) के 1988 बैच के वरिष्ठ रेल अधिकारी हैं. तीन दशकों से अधिक के शानदार कैरियर में वो मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, आरडीएसओ, रेलवे बोर्ड सहित खान मंत्रालय और महा मेट्रो में प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. श्री उदय बोरवांकर के पास रोलिंग स्टॉक के उत्पादन, परिचालन और रखरखाव और बड़े मंडलों की सभी गतिविधियों के प्रबंधन के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव है, जहां उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक (नागपुर मंडल) और मंडल रेल प्रबंधक (भोपाल मंडल) के रूप में कार्य किया है. उन्होंने आईआईएम, अहमदाबाद, आईएसबी हैदराबाद, बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इटली और ग्राज (ऑस्ट्रिया) में विज्ञान वेिशविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया. बोरवांकर को पर्यावरण प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और कौशल विकास के क्षेत्र में कई उपलब्धियों का श्रेय दिया जाता है.