एड्. राजेंद्र उमाप बार काउंसिल के अध्यक्ष बने

    06-May-2024
Total Views |

ad 
 
पुणे, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य के वकीलों के शिखर संगठन बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के अध्यक्ष पद पर एड्.राजेंद्र उमाप चुने गए हैं. उन्हें दो बार उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है| अब भी वह उपराष्ट्रपति पद पर कार्यरत हैं. जिसके बाद अब उन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिला है. उन्हें उपाध्यक्ष के रुप में काम करने का दो बार मौका मिला था. इस बार काउंसिल में दो राज्य महाराष्ट्र और गोवा और दो केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली और दीव दमन शामिल हैं. इसके दो लाख से अधिक वकील सदस्य हैं. इससे पहले एड्. राजेंद्र उमाप ने पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में कार्य किया है. वह वर्तमान में श्री संत ज्ञानेेशर महाराज संस्थान समिति, आलंदी देवाची के मुख्य ट्रस्टी हैं. वह चिंचवड़ देवस्थान ट्रस्ट के भी ट्रस्टी हैं. जिसमें मोरगांव, सिद्धटेक और थेउर अष्टविनायक शामिल हैं.
 
वकीलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे
वकीलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किये जायेंगे. वकीलों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को हल करने को प्राथमिकता दी जाएगी. बार काउंसिल के डिजिटलीकरण पर फोकस रहेगा. बार काउंसिल की योजनाओं को प्रत्येक बार एसोसिएशन को जल्दी से जल्दी बताने का प्रयास किया जाएगा. वकील एकेडमी के लिए जगह मिल गयी है. उसके लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. बार काउंसिल द्वारा 2020 से नए अधिवक्ताओं के निःशुल्क मेडिक्लेम और दुर्घटना दावे तैयार किए जा रहे हैं.
                                                            -एड्. राजेंद्र उमाप नवनिर्वाचित अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा.