पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में 2 दिनों तक होगा बुजुर्गों का‌ ‘गृह-मतदान'

    06-May-2024
Total Views |

vo 
 
पिंपरी, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इस लोकसभा आम चुनाव में शारीरिक रूप से विकलांग (दिव्यांग) और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. खबर है कि चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया है. इसके अनुसार, बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर इच्छुक मतदाताओं से 12डी फॉर्म भरवाये गए. इन आवेदनों की जांच के बाद 34 में से 5 लोगों को इस सुविधा के योग्य पाया गया, जिनके लिए डाक से मतदान करने हेत मतपत्र तैयार किए गए हैं. गृहमतदान की इस पूरी प्रक्रिया के लिए मनोहर जावरानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके तहत मतदाताओं के घर जाकर डाक मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं. इस टीम में सेक्टर अधिकारी, पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, माइक्रो इंस्पेक्टर, बीएलओ और वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है. इस टीम में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों ने संबंधित मतदाताओं को लिखित रूप से सूचित किया है कि घर पर मतदान प्रक्रिया मंगलवार (7 तारीख) और बुधवार (8 तारीख) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. पिंपरी की सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अर्चना यादव ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशानिर्दे शों के अनुरूप पूरी तरह गोपनीयता का पालन करते हुए इस मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.