बारामती चुनाव मतदान के लिए 7 मई को श्रमिकों को पूर्ण वेतन अवकाश दिया जाएगा

    06-May-2024
Total Views |

v 
 
पुणे, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को मतदान होगा. जिला कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने निर्देश दिया है कि निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को पूर्ण वेतन छुट्टी दी जाए. डॉ. दिवसे ने बारामती लोकसभा क्षेत्र और पुणे शहर से जुड़े इलाकों के नागरिकों से भी अपील की है कि वे मतदान केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बारामती लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनके नाम दौंड, इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर और खड़कवासला ह्‌ैं‍. भोर विधानसभा क्षेत्र में म्हालुंगे, सूस और बावधन., ताथवड़े, हिंजवड़ी, पिरंगुट, मान, भुकुम, भुगांव, लावले और खड़कवासला में कात्रज, धायरी, नरहे, वडगांव बुद्रुक, वारजे, शिवाने खड़कवासला, खेड़ शिवपुर, बिबवेवाड़ी (कुछ भाग) इस विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है. इन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें, इसके लिए मतदान के दिन छुट्टी की घोषणा की गयी है. नागरिकों को मतदान केंद्र की जानकारी के लिए निकटतम मतदान केंद्र या मतदान सहायता कक्ष से संपर्क करना चाहिए्‌‍. आप चुनाव आयोग के लिंक https://electoralsearch.eci. gov.in/pollingstation पर क्लिक करके अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मालिकों, प्रबंधन, कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मंगलवार 7 मई को पर्याप्त छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है.