पुणे रेल विभाग को माल लदान में मिले 55 करोड़

    06-May-2024
Total Views |

r 
 
पुणे, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे रेल मंडल द्वारा अप्रैल माह के दौरान मंडल ने माल लदान द्वारा रू 54.91 करोड़ राजस्व अर्जित किया है जबकि पिछले वर्ष इसी माह में रु 30.76 करोड़ का माल लदान किया था. जो पिछले वर्ष की तुलना में 78.51% अधिक है. मंडल ने इस माह के दौरान 52 रेक चीनी लदान की है, जबकि पिछले माह 49.5 रेक तथा पिछले वर्ष इसी माह में 17 रेक लदान किया था. यह पिछले वर्ष की तुलना में 205.88% तथा पिछले माह की तुलना में 5.05% अधिक है. इस महीने में मंडल ने 544 क्रैक ट्रेनें चलाई हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 375 क्रैक ट्रेनें चलाई गई थीं. यह पिछले साल की तुलना में 45.06% अधिक है. मंडल ने इस महीने में 142 रेक लोड किए हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 139 रेक लोड किए गए थे. जो पिछले साल की तुलना में 2.16% की वृद्धि है. मंडल ने इस महीने में 343 रेक अनलोड किए हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 279 रेक अनलोड किए गए थे. जो पिछले साल की तुलना में 22.94% की वृद्धि है.
 
मंडल ने इस महीने में विभिन्न वस्तुओंके 4630 वैगन लोड किए हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4390 वैगन लोड किए गए थे. जो पिछले साल/महीने की तुलना में 5.47% की वृद्धि है. इस महीने में मंडल ने विभिन्न वस्तुओं के 15721 वैगन अनलोड किए गए हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 12097 वैगन अनलोड किए गए थे और पिछले महीने 15518 वैगन अनलोड किए थे. जो पिछले साल की तुलना में 29.96% और पिछले महीने की तुलना में 1.30% की वृद्धि है. रेलवे बोर्ड ने मध्य रेलवे के पुणे और सोलापुर मंडलों के अधिकार क्षेत्र में संशोधन किया है. ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों सहित ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों की कुल 372 ट्रिप अप्रैल के दौरान चलाई गईं, यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे के नेतृत्व में हासिल की गई, यह जानकरी पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रामपाल बडपग्गा ने दी.