नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति किशोरों हेतु उपयुक्त : भाऊसाहेब कारेकर

    06-May-2024
Total Views |

b 
 
चाकण, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान देती है, जो 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के विकास के लिए उपयोगी है. यह बात जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब कारेकर ने कही. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सूचना प्रौद्योगिकी और बदलते समय के मद्देनजर बच्चों के मनोविज्ञान और समग्र विकास को शामिल किया गया है, अतः शिक्षकों को भी संबंधित विषयों की अद्यतन जानकारी रखना एवं उनका अध्ययन करना जरूरी है. वे पुणे जिला सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन और कैम्ब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पुणे के सहयोग से सिंहगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे. इससे पहले उन्होंने कार्यशाला का उद्घाटन किया.