विज्डम वर्ल्ड स्कूल की मानसी गुणाशीलन पुणे की टॉपर

07 May 2024 14:05:20
 
capture
 
वाकड़, 6 मई (आ.प्र.)
 
विजडम वर्ल्ड स्कूल वाकड़ और हड़पसर ने ICSE बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष भी उज्वल परंपरा कायम रखी. वाकड ब्रांच की मानसी गुणाशीलन 99.6% मार्क्स के साथ पुणे की टॉपर रही. उसी तरह हड़पसर ब्रांच की अनन्या गुप्ता ने 99% मार्क्स प्राप्त कर शहर में चौथा स्थान प्राप्त किया. स्कूल की श्रुति नाबर 99.2% द्वितीय, अतुल्य डोंगरे 98.8% तृतीय, अनोमित्रो कर 98.4% और अथर्व तड़स 98.4% चौथे स्थान पर श्रुतिक जाना 98.2%, यशवर्धन अग्रवाल 98.2% और भूवि शर्मा 98.2% तीनों पांचवें स्थान पर और नीव कोठारी 98% के साथ स्कूल में छठे स्थान पर रहे. कुल 141 छात्रों में से 103 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किये. 60 छात्रों ने 95% से ज्यादा मार्क्स लेकर शानदार प्रदर्शन किया. शेष बच्चों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किये. इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और स्टाफ का विशेष अभिनंदन किया गया.
Powered By Sangraha 9.0