पिंपले सौदागर, 7 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पहले चरण में पिंपरी-चिंचवड़ को स्मार्ट प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया था. हमने इसे विशेष फॉलोअप करके शामिल कराया. इससे पिंपले सौदागर क्षेत्र का कायाकल्प हुआ. निकट भविष्य में वाकड़ से चाकण की ओर जाने वाली मेट्रो पिंपले सौदागर क्षेत्र से गुजरने से इस क्षेत्र का विकास और अधिक गतिशील होगा. मावल लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार सांसद श्रीरंग बारणे ने यह वेिशास व्यक्त किया. बारणे के प्रचार के लिए पिंपले सौदागर के होटल शिवार गार्डन में आयोजित विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों की सभा में वे बोल रहे थे. इस मौके पर पूर्व विपक्षी नेता नाना काटे, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत शितोले आदि उपस्थित थे. सांसद बारणे ने कहा कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बड़ी राशि उपलब्ध कराने से पिंपले सौदागर क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है.
उन्होंने कहा कि देहूरोड-कात्रज बाईपास रोड पर 6,600 करोड़ रुपये की लागत से देहूरोड और बालेवाड़ी के बीच साढ़े आठ किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इससे किवले, रावेत, पुनावले और वाकड़ में ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में मावल क्षेत्र में किये गये विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी. नाना काटे ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की जरूरत है और इसलिए श्रीरंग बारणे को फिर से जिताना आवश्यक है. पिंपले सौदागर में मतदाता हमेशा विकास के साथ रहते हैं. प्रशांत शितोले ने वेिशास जताया कि इस बार बारणे को रिकॉर्ड वोट मिलेंगे. इस सभा में रॉयल इम्पीरियो के भागवत झोपे, साई पर्ल के पराग त्यागी, फाइव गार्डन के श्रीकांत सारड़ा, रमेश चिंचलकर, रोजलमड रेजीडेंसी के संदीप ठेंगरे, संतोष म्हसकर, अभिजीत देशमुख, साई आंगन के शरद जाधव, कुणाल आइकॉन के नरेंद्र देसाई, राजवीर पैलेस के संतोष मिश्रा, रॉयल रहाड़की के इंद्रजीत पवार, श्रीजी विहार के संतोष जगदाले आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.