कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला:10 की माैत

    10-Jun-2024
Total Views |
 
 
 
 
Accident
आतंकियाें ने ड्राइवर काे गाेली मारी, ताे बस खाई में जा गिरी; मरने वाले ज्यादातर यूपी कजम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियाें ने श्रद्धालुओं काे ले जा रही बस पर हमला किया है. इसमें 10 लाेगाें के मारे गए हैं, जबकि कई लाेग घायल हुए हैं. नई दिल्ली में पीएम माेदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समाराेह के दाैरान ये रियासी जिले के कंदा इलाके में यह टेररिस्ट अटैक हुआ है. रियासी की SSP माेहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपाेर्ट्स के मुताबिक आतंकियाें ने शिव खाेड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्राेल खाे गया.इसके चलते बस खाई में गिर गई.10 लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि 33 लाेग घायल हाे गए.माेहिता शर्मा ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियाें का रेस्क्यू कर लिया गया है.
 
यात्रियाें की पहचाननहीं हाे पाई है. ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं. शिव खाेड़ी मंदिर माता वैष्णाे देवी का बेस कैंप है.उसे सुरक्षाबलाें ने सिक्याेर कर लिया है और इलाके काे अपने कब्जे में ले लिया है.रियासी के एसपी ने लाेगाें काे निकालने की प्रक्रिया की निगरानी की और घायलाें काे अलगअलग अस्पतालाें में भेजा. 10 लाेगाें की माैत की पुष्टि हाे चुकी है. 33 घायलाें काे अलग-अलग अस्पतालाें में रेफर किया गया है, जिसमें जिला मुख्यालय अस्पताल रियासी में 13, सीएचसी त्रेयथ में 5 और जीएमसी जम्मू में 15 लाेगाें काे भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षा बल अभियान चलाकर इलाके काे कब्जे में ले लिया है. हमलावराें तक पहुंचने के लिए बहुआयामी अभियान शुरू किया गया है.