अयाेध्या में सरयू नदी के किनारे 2 एकड़ में बनेगा महाराष्ट्र सदन

    10-Jun-2024
Total Views |
 
 

Ayodhya 
 
महाराष्ट्र से अयाेध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं काे अब ठहरने आदि से लिए ज्यादा मश्नकत नहीं करनी पड़ेगी. अयाेध्या में 2 एकड़ जमीन पर महाराष्ट्र सदन बनने जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार काे 2 एकड़ जगह देने काे मंजूरी दे दी है.अयाेध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने यूपी सरकार से मांग की थी. याेगी आदित्यनाथ सरकार ने महाराष्ट्र सरकार की इस मांग काे मंजूर कर लिया है. याेगी सरकार ने महाराष्ट्र सरकार काे सरयू नदी के पास 2 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है.
 
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री रवींद्र चव्हाण ने यूपी का सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हाेंने उत्तर प्रदेश सरकार से अयाेध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिएजगह की मांग की थी. उस मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें अयाेध्या से सटकर हमें 2 एकड़ जगह दी है. यह जमीन हाई-वे से लगी हुई है और एयरपाेर्ट भी पास में है. उन्हाेंने कहा कि इस जमीन पर जल्द ही महाराष्ट्र सदन बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.बता दें कि अयाेध्या में इस साल 22 जनवरी काे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से यहां के विकास काे माने पंख लग गए हैं. बड़े पैमाने पर हाेटल और व्यावसायिक भवन बन रहे हैं. तमाम राज्य सरकारें भी यहां अपनी इमारतें बनवा रही हैं. यहां राेजाना देश के काेने-काेने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.