माेदी ऽ 3.0: शपथ के साथ रचा इतिहास

    10-Jun-2024
Total Views |
 
 

PM 
 
माेदी के साथ ही भाजपा के राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, एस.जयशंकर, शिवराज सिंह चाैहान, निर्मला सीतारमण सहित 30 सांसदाें ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. दूसरी ओर जितिन प्रसाद, रामदास आठवले, अनुप्रिया पटेल, नित्यानंद राय सहित 37 सांसदाें ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह, जीतेन्द्र सिंह सहित 5 सांसदाें ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में शपथ ली. इस समाराेह में सात राष्ट्राें के शासनाध्यक्ष, कई देशाें के राजदूतउच्चायु्नत, रजनीकांत, अक्षय कुमार व शहरूख खान सहित कई फिल्मी सितारे शामिल हुए और भाजपा शासित प्रदेशाें के मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेताओं सहित देश की विभिन्न क्षेत्राें की विशिष्ट हस्तियाें सहित करीब 8 हजार से अधिक लाेग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनें.
 
माेदी कैबिनेट में राजस्थान से 4, एमपी से 5 मंत्री; शिवराज पहली बार केंद्रीय मंत्री बने; इसके अलावा महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, पियूष गाेयल और रामदास अठावले व युवा सांसद मुरलीधर माेहाेल भी सरकार का हिस्सा रहे. माेदी 2014 में लाेकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 17वीं लाेकसभा केचुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.18वीं लाेकसभा के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है.उसे 240 सीटें मिली हैं. हालांकि, भाजपा नीत राजग ने 293 सीटाें के साथ बहुमत के आंकड़े काे पार कर लिया.इसके बाद राजग की बैठक में माेदी काे पिछले दिनाें भाजपा और राजग संसदीय दल का नेता चुना गया था. अपना दल (साेनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.