यूपी-एमपी समेत 7 राज्याें में आज हीटवेव का अलर्ट

    10-Jun-2024
Total Views |
 
 
UP
 
मानसून मुंबई पहुंचा; महाराष्ट्र-कर्नाटक में दाे दिन भारी बारिश का अनुमानदेश में हीटवेव का सिलसिला लगातार जारी है.शनिवार काे 6 राज्याें- हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात की 35 जगहाें का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज 45.2 डिग्री सेल्सियस के साथ देश में सबसे गर्म रहा. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानाें में आज से अगले 5 दिन तक हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ाेतरी हाे सकती है. वहीं, उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच रविवार काे मानसून मुंबई पहुंच गया. इसके यहां पहुंचने की अनुमानित तारीख 11 जून थी.
 
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शनिवार 8 जून काे मानसून की एंट्री हुई.राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, चित्ताैड़गढ़ और उदयपुर में तेज बारिश हुई. जैसलमेर के रामगढ़ में ओले भी गिरे.अगले 2 दिन तक इसी तरह के माैसम रहने की संभावना है. माैसम विभाग ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में आज और कल (दाे दिन तक) भारी बारिश का अनुमान जताया है.11 और 12 जून काे गुजरात के कई जिलाें में गरज के साथ बारिश की संभावना है. गुजरात में मानसून पहुंचने की तय तारीख 15 जून है. हालांकि, संभावना है कि यह समय से पहले गुजरात में प्रवेश कर जाएगा. मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून तक एंट्री ले सकता है. कर्नाटक में 2 जून काे और महाराष्ट्र में 6 जून काे मानसून की एंट्री हाे चुकी है. 8 जून से दाेनाें राज्याें में भारी बारिश की संभावना है.