अरविंद मालखेड़े ने मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार संभाला

    11-Jun-2024
Total Views |

rail 
 
मुंबई, 10 जून (आ.प्र.)
 
मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में अरविंद मालखेड़े ने पदभार संभाला है. इससे पहले वे दक्षिण मध्य रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक थे.श्री मालखेड़े ने श्री धनंजय नाइक का स्थान लिया है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे. भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) 1991 बैच के अधिकारी, श्री मालखेड़े एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्हें विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में विभिन्न क्षमताओं में रेलवे के काम करने का व्यापक और समृद्ध अनुभव है. श्री मालखेड़े ने पहले मध्य रेल में परिचालन, वाणिज्य विभागों और सामान्य प्रशासन में विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्होंने मुंबई मंडल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर और उप महाप्रबंधक, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (फ्रेट) के रूप में काम किया है. मालखेड़े ने वर्ष 2013- 15 के दौरान नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) में चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्टे शन मैनेजर (सीएफटीएम) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जब लुमडिंग-बदरपुर-सिलचर लाइन का आमान परिवर्तन चल रहा था. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और निचले असम जैसे दूरदराज के राज्यों में खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की योजना बनाई और सुनिश्चित की.