महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के कार्यों में गति लाएं : अजीत पवार

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक में डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश ः मेट्रो-3 एवं रिंग रोड के कार्य शीघ्र पूर्ण करें

    14-Jun-2024
Total Views |
 
 
aaa
      
पुणे/मुंबई, 13 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मेट्रो क्रमांक 3 के कार्य को गतिमान बनाएं. इस प्रोजेक्ट के कार्यों के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध कराया जाएगा. यह प्रोजेक्ट नागरिकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस प्रोजेक्ट के पूर्ण हो जाने पर शहर एवं उपनगरों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इसके लिए पुणे रिंग रोड के कार्य भी तेजी से पूर्ण करें. यह निर्दे श डिप्टी सीएम अजीत पवार ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को दिए.
 
मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (वीसी), मुख्य सचिव डॉ. नितिन करीर, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अनूपकुमार, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेशकुमार, योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव व विकास आयुक्त डॉ. राजगोपाल देवरा, वित्त व क्रीड़ा विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, पीडब्ल्यूडी की अपर मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर एवं पुणे के विभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार (ऑनलाइन) उपस्थित थे. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने ‌‘सारथी‌’ संस्था के पुणे मुख्यालय, औंध, नासिक, कोल्हापुर, नागपुर एवं अमरावती के ‌‘सारथी‌’ के विभागीय उपकेंद्रों के निर्माण, पुणे के कृषिभवन, शिक्षा आयुक्तालय, कामगार कल्याण भवन, सहकार भवन एवं नोंदणी (रजिस्ट्रेशन) भवन आदि प्रोजेक्ट्स का जायजा भी लिया.
 
उन्होंने कहा कि राज्य के दीर्घकालीन विकास को दृष्टि में रखते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास कार्य जारी हैं. नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था की गई है. नागरिकों को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके इसके लिए राज्यभर में चल रहे एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स को योजना के अनुसार तेजी से पूर्ण करें. सातारा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्य को गतिमान बनाते हुए सातारा सैनिक स्कूल का कार्य भी तुरंत पूर्ण करें. साथ ही कोंकण में पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाले ‌‘रेवस टू रेडी‌’ तटीय हाई-वे के कार्य में तेजी लाने हेतु प्रलंबित कार्य भी तुरंत पूर्ण करें.
 
बैठक में पुणे मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, पुणे जिले के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे, सातारा जिले के कलेक्टर जितेंद्र डूडी, जिला कलेक्टर जलज शर्मा, क्रीड़ा आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, महारेल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेशकुमार जयसवाल, महामेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रवण हर्डिकर, सारथी के सीईओ अशोक काकड़े, डिप्टी सीएम ऑफिस के उपसचिव गजानन पाटिल, पुणे मेट्रो, पीएमआरडीए एवं संबंधित जिलों के वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे.