पिंपले सौदागर जिनालय ट्रस्ट द्वारा महात्मागांधी शिक्षण संस्था में नोटबुक का वितरण

    21-Jun-2024
Total Views |
notebook
 
पिंपले सौदागर, 20 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के पिंपले सौदागर के जिनालय द्वारा गांधी शिक्षण संस्था में वंचित और जरूरदमंद विद्यार्थियों को नोटबुक का वितरण किया गया. किसी भी देश एवं समाज का स्वास्थ्य वहां की अर्थव्यवस्था एवं देश में सकारात्मकता के आधार पर तय होती है, लेकिन इन सभी को पाने के लिए सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली आवश्यक है. शिक्षा के माध्यम से भावी पीढ़ी को मातृत्व सम्मान, शाकाहार, अहिंसा एवं स्वावलंबित बनाया जा सकता है. इस उद्देश्य से स्कूल में नोटबुक का वितरण किया गया. पिंपले सौदागर जिनालय ट्रस्ट पूर्व में भी सभी के सहयोग से गौ सेवा- अन्न दान, जरुरतमंद की चिकित्सा सेवा, विशिष्ट बच्चों को आहारदान, कोरोनाकाल में जरुरतमंदों को मास्क एवं भोजन देना, वृक्षारोपण आदि कार्य हो रहे हैं. गांधी शिक्षण संस्था में 525 बच्चे पहली से नवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं. इन्हें संस्था निःशुल्क अध्ययन देती है. एवं संस्था में प्रत्येक वर्ग एवं समाज के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है. संस्था के फाउंडर विनायक देवकर ने बताया कि 70 मुस्लिम बच्चों ने आजीवन शाकाहारी होने का संकल्प लिया जो कि देश के अच्छे समाज एवं बेहतर कल का संकेत है. पिंपले सौदागर समाज के सहयोग से यह कार्य करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस नोटबुक वितरण उपक्रम में श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पारमार्थिक ट्रस्ट पिंपले सौदागर के सदस्य सहयोगी रहे.