बारिश से भोसरी में जल निकासी प्रणाली हुई ध्वस्त

    25-Jun-2024
Total Views |
 
b
 
भोसरी, 24 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मानसून शुरू होते ही भोसरी में कई जगहों पर ड्रेनेज जाम की समस्या भी सामने आने लगी है. इससे सड़कों पर और घरों के सामने दरवाजे पर नाली का गंदा पानी भर जाने से शहर के लोग गंदगी और दुर्गंध के बीच जीने के लिए विवश हो गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन और नेताओं के बड़ेबड़े दावों के विपरीत भोसरी में जल निकासी प्रणाली के ध्वस्त होने का खुलासा हो गया है. इसके लिए प्रशासन जहां लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में अपनी कमियों को छुपाने के बहाने ढूंढता नजर आ रहा है, वहीं लोग शहर की इस नारकीय स्थिति के लिए मनपा के चुनाव नहीं होने को कारण ठहरा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि मनपा कर्मचारियों व अधिकारियों के चुनाव कार्य में लग जाने से बुनियादी सुविधाओं का कार्य उपेक्षित हो गया, जिससे मानसून आते ही जल निकासी के नाले ओवरफ्लो होने लगे और सड़कों पर गंदा पानी भर गया है.
 
लोगों को वर्षाजल की निकासी न होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भोसरी के कई इलाकों में नालियों के ओवरफ्लो होने और सड़क पर सीवेज जमा होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि मनपा चुनाव समय पर नहीं होने से ये समस्याएं बढ़ी हैं. चुनाव नहीं होने से मनपा में प्रशासनिक व्यवस्था लागू कर दी गई है. इससे नागरिकों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो प्रशासन लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करता है. दूसरी ओर, जब वे अपनी समस्याएं जन प्रतिनिधियों को बताते हैं तो वे समस्या का समाधान नहीं कर पाते. भोसरी में चक्रपाणि वसाहत, खंडोबा माल, दिघी रोड जैसे इलाकों में नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और सीवेज सड़क पर आ गया है.
 
पिछले दो सप्ताह से दरवाजे की जल निकासी चोकअप हो रहा है. चैंबर का गंदा पानी नागरिकों के दरवाजे के सामने बह रहा है. अक्सर यहां से वाहन आने पर पानी के छींटे पड़ जाते हैं. इससे विवाद पैदा होता है, इसलिए प्रशासन को इस पर तुरंत कारवाई करना जरूरी है.
                                                                                                          -तुकाराम जाधव, पारिजात कॉलोनी, चक्रपाणी रोड
 
वर्षा जल ले जाने वाले चैनल जल निकासी से जुड़े हुए हैं, इसलिए पहली एक-दो बारिश में नाला ओवरफ्लो होने की आशंका है. अक्सर बारिश का पानी ले जाने वाली नालियों में कचरा फंस जाता है और जल निकासी में फंस जाता है. इससे गंदा पानी सड़कों पर बहता है. यह समस्या बारिश शुरू होने के शुरुआती कुछ दिनों में सबसे अधिक होती है. मनपा की ओर से समाधान योजना बनाई जा रही है.
                                                                                             -संजय कुलकर्णी, सहशहर अभियंता, पिंपरी चिंचवड़ मनपा