‌‘शिव सृष्टि' से शिवाजी महाराज के इतिहास को जानेगी नई पीढ़ी

बीजेपी नेता एवं चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता माधवी लता ने शिव सृष्टि में कार्यक्रम में कहा

    25-Jun-2024
Total Views |

shiv 
 
आंबेगांव, 24 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
छत्रपति शिवाजी महाराज और अन्य कई महान योद्धाओं का इतिहास पहले की कांग्रेस सरकार ने छोटे रूप में हम तक पहुंचाया. ऐसे उदाहरणों के विपरीत पुणे में शिव सृष्टि को देखने के बाद, ऐसी परियोजनाओं के माध्यम से हम अपने इतिहास को बच्चों के साथ-साथ युवा पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं, ऐसे विचार भारतीय जनता पार्टी की नेता माधवी लता ने रखे. ज्येष्ठ शुद्ध त्रयोदशी यानी 20 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज के सिंहासन पर बैठने के 350 साल पूरे हो गए. इस उपलक्ष्य में शिव सृष्टि में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं. यहां माधवी लता ने शिव सृष्टि के दर्शन भी किये और उपस्थित शिव प्रेमियों से बातचीत की. शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे द्वारा परिकल्पित और महाराजा शिव छत्रपति प्रतिष्ठान की ओर से इस शिव सृष्टि परियोजना को नऱ्हे-अंबेगांव में साकार किया जा रहा है.
 
महाराजा शिव छत्रपति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी अमृत पुरंदरे, विनीत कुबेर, महासचिव डॉ. अजीत आपटे, शिव सृष्टि के प्रशासनिक अधिकारी अनिल पवार समेत इस अवसर पर मनोज पोचट, जयंत पवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. माधवी लता ने शिवसृष्टि के विभिन्न विभागों में जानकारी ली. उन्होंने कहा, कि यह सचमुच हमारा दुर्भाग्य है कि हम अपने महान योद्धाओं का इतिहास नहीं जानते. उसी इतिहास को शिवसृष्टि जैसी परियोजनाओं के माध्यम से नाटक के रूप में और अधिक रोचक ढंग से प्रस्तुत करना अपेक्षाकृत आसान है. इतिहास को आज एक बार फिर इस तरह से प्रस्तुत किया जाना चाहिए कि नई पीढ़ी समझ सके और सराह सके. जहां सारी संभावनाएं समाप्त होती नजर आती हैं, वहीं से छत्रपति शिवराय जैसे महान व्यक्ति की जीवनी शुरू होती है. उन्होंने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दूर-दूर तक ले जाना चाहिए.
 
विभिन्न गतिविधियों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली
विनीत कुबेर ने कहा कि इस विशेष दिवस पर शिव सृष्टि में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को शिव प्रेमियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. सुबह सांसद मेधा कुलकर्णी की मौजूदगी में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर इन गतिविधियों की शुरुआत की गई. शिवसृष्टि में पूरे दिन शिवराज्याभिषेक विषय पर शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे का व्याख्यान दिखाया गया. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी हुए. शिवसृष्टि के दूसरे चरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. आने वाले महीनों में इसका उद्घाटन कर शिव भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.