ऐसा करने वाला पहला देश बना, 2030 तक इंसानाें काे चांद पर भेजने का लक्ष्यचीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया है. इसी के साथ वह पहला देश बन गया है, जाे चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने में सफल रहा है. चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग-ई-6 लैंडर 53 दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लाैटा है. चीन ने 3 मई काे चैंग-ई-6 मिशन लाॅन्च किया था. न्यूयाॅर्क टाइम्स के मुताबिक, इस प्राेब का लक्ष्य चांद के सबसे दूर वाले हिस्से (जहां अंधेरा हाेता है) पर जाकर सैंपल इकट्ठे करके इन्हें धरती पर भेजना था. चीन ने 2030 तक इंसान काे चांद पर भेजने का लक्ष्य रखा है. यह मिशन भी उसी टारगेट का हिस्सा है.
अभी तक चांद पर जा चुके सभी 10 लूनर मिशन पास वाले हिस्से (जाे हमें दिखता है) पर ही पहुंचे हैं. इनमें भारत और अमेरिकभी शामिल हैं. ऐसे में चांद ने फार साइड से सैंपल लाकर स्पेस रेस में अमेरिका काे कड़ी चुनाैती दी है.उछछ के मुताबिक, चैंग-ई-6 का री-एंट्री माॅड्यूल चीन के उत्तरी हिस्से में मंगलवार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) लैंड हुआ. इसके बाएक सर्च टीम कुछ मिनटाें के अंदर इस माॅड्यूल तक पहुंच गई. चीन के वैज्ञानिकाें ने मिशन के सफल हाेने की जानकारी दी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि इस मिशन की सफलता चीन के सपने काे सच करने में मील का पत्थर साबित हाेगी