देहू-आलंदी में इंद्रायणी नदी की तुरंत सफाई कराएं

पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने की मनपा प्रशासन से मांग

    26-Jun-2024
Total Views |

i 
 
पिंपरी, 25 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर माउली के पालकी समारोह के अवसर पर देश और राज्यभर से बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं. ऐसे में देहू और आलंदी के बीच इंद्रायणी नदी को तुरंत साफ किया जाना चाहिए, ताकि समारोह के दौरान वारकरी भक्तों के स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या न हो. यह मांग पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन से किया है. मनपा प्रशासन को दिये ज्ञापन में वाघेरे ने कहा कि पूरे राज्य से लाखों भक्त माउली पांडुरंग से भेंट करने आते हैं. हर साल की तरह श्री संत तुकाराम महाराज संस्थान ने आषाढ़ीवारी के 339वें पालकी समारोह का कार्यक्रम घोषित किया है. 28 जून शुक्रवार को पालकी का प्रस्थान होगा. इस दौरान लाखों वारकरी भक्त इंद्रायणी नदी में स्नान करते हैं.
 
वे इंद्रायणी को गंगा नदी की तरह एक तीर्थ मानते हैं. कारखानों और नालों से आने वाले प्रदूषित पानी के कारण इंद्रायणी नदी की स्थिति दयनीय हो गई है. इसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. पालखी समारोह से पहले नदी की सफाई नहीं की गई तो इसका असर तीर्थयात्रियों की सेहत पर पड़ सकता है. पालखी समारोह के लिए भक्तों के आने से पहले ही इंद्रायणी की सफाई करना बहुत जरूरी है. मनपा अनुबंध के आधार पर हर साल नदी की सफाई का काम कराती है, तो यह काम पालखी समारोह के पहले ही कराना उचित होगा. वाघेरे ने मनपा से वारकरी भक्तों की भावनाओं को देखते हुए तुरंत इंद्रायणी नदी की सफाई कराने की मांग की है.